ह्वांगशान पर्वत चीन के एनह्वेई प्रांत के दक्षिणी भाग में खड़ा है, जिस की 72 खूबसूरत चोटियाँ हैं।
ह्वांगशान की प्रमुख चोटी की ऊंचाई समुद्र-तल से 1873 मीटर है, कमलनुमा यह चोटी इस कदर शान से सीधी खड़ी है कि देखने में मानो आसमान से बातें करती हो।
ह्वांगशान अपने"पांच सर्वश्रेष्ठ दृश्य" के लिए संसार प्रसिद्ध है, पांचों परिदृश्यों में अजीबोगरीब देवता वृक्ष, अनोखी पत्थर-चट्टानें, बादलों का सागर, गर्म चश्मा और शीतकालीन हिमपात शामिल हैं।
ह्वांगशान पर्वत"धरती का अव्वल अनूठा पहाड़"के नाम से विश्वविख्यात है। अपने में विविध पहाड़ी सौंदर्यों की मौजूदगी के कारण चीन में ह्वांगशान के बारे में यह सुक्ति चलती आयी हैः पंच तीर्थ पर्वतों से लौटने के बाद दूसरे पर्वत को देखने की जरूरत नहीं है, ह्वांगशान से लौटने के बाद पंच तीर्थ पर्वतों को देखने का मन भी नहीं बनता है।