पिछले कई हजार वर्षों की लम्बी अवधि में चीन के दूसरे क्षेत्रों से किसानों, कारीगरों, विद्वानों और बौद्ध-भिक्षुओं ने पीढ़ी-दर-पीढ़ी यहां आकर अपने-अपने रीति-रिवाजों और संस्कृतियों का विकास किया। ऐसे में समय के साथ-साथ छंग तु की विशेष संस्कृति बन गई है।
इस शहर में आप 2000 सालों से अधिक पुराने तु च्यांग यैन बांध को, जो आज भी सिंचाई और जल-संरक्षण में अपनी भूमिका निभा रहा है, देख सकते हैं, किसी टिएटर में जाकर सछ्वान ओपेरा की विशेषता `मास्क-परिवर्तन` के दृश्य का आनन्द उठा सकते हैं और किसी चाय-घर में जाकर स्थानीय लोगों का जीवन महसूस कर सकते हैं।