पेइचिंग चीन की वर्तमान राजधानी ही नहीं, बल्कि पिछले 700 सालों से भी अधिक समय के कोई 90 प्रतिशत भाग से चीन की राजधानी बनी रही है। लम्बे समय से राजधानी होने के कारण उस में बहुत से मूल्यवान ऐतिहासिक अवशेष छोड़े गए हैं और एक विशेष संस्कृति भी बनी हुई है। यह संस्कृति पेइचिंगवासियों की रीति-रिवाज और रहन-सहन में देखी जा सकती है और बाहर से आने वाले पर्यटकों को पेइचिंगवासियों से बातचीत के दौरान इस विशेष संस्कृति का एहसास भी हो सकता है।