Web  hindi.cri.cn
तिब्बत आये पर्यटकों की संख्या एक नया रिकार्ड
2011-09-14 19:33:33

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो ने हाल ही में बताया कि इस साल के पहले 8 महीनों में तिब्बत में पर्यटन उद्योग विकसित होता गया।तिब्बत आये पर्यटकों की संख्या और पर्यटन आय दोनों ऐतिसाहिक रिकार्ड दर्ज हुए ।

आंकडों के अनुसार इस साल जनवरी से अगस्त तक तिब्बत आये देशी व विदेशी पर्यटकों की संख्या 62 लाख 10 हजार रही ,जो गतवर्ष की समान अवधि से 22.1 प्रतिशत अधिक है ।पर्यटन उद्योग की कुल आय 6 अरब 34 करोड य्वान दर्ज हुई ,जो पिछले साल की समान अवधि से 42.7 प्रतिशत बढी ।

इस साल तिब्बत में तरह-तरह के त्योहारों पर पर्यटन-कार्यक्रमों का भी बडा विकास हुआ है ,जैसे तिब्बती नया साल ,शिकाजे का चुमूलांगमा पहाड सांस्कृतिक उत्सव और अभी अभी समाप्त हुआ ल्हासा शुए तुड व दही उत्सव ।त्योहार-पर्यटन तिब्बत में पर्यटन का नया ब्रैंड बनने के साथ-साथ इस उद्योग को बढावा देने की भूमिका भी अदा कर रहा है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040