तिब्बत पर्यटन ब्यूरो के ज़िम्मेदार व्यक्ति ने हाल में तिब्बत के पर्यटन उद्योग के विकास का विश्लेषण करते समय कहा कि ल्हासा में दही उत्सव, शिकाचे माउंट एवरेस्ट संस्कृति फेस्टिवल आदि के सफलतापूर्ण आयोजन से और ज़्यादा देशी विदेशी पर्यटक पठार पर पहुंचे। उन्होंने यहां के सुन्दर दृश्य देखे और विशेष रीति रिवाज़ों से भी रूबरू हुए। आंकड़े बताते हैं कि जनवरी से अगस्त माह तक तिब्बत ने देश विदेश के कुल 62 लाख 10 हज़ार पर्यटकों का सत्कार किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 22.1 प्रतिशत अधिक है। तिब्बत में पर्यटन की कुल राशि 6 अरब 34 करोड़ 10 लाख 30 हज़ार युआन तक पहुंची है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 42.7 प्रतिशत अधिक दर्ज की गयी है।
(श्याओयांग)