चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के निमंत्रण पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 18 फरवरी को पेइचिंग पहुंचकर चीन की 4 दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू की।
गत सितंबर में राष्ट्रपति बनने के बाद ममनून हुसैन की यह पहली औपचारिक विदेश यात्रा है। साथ ही चीनी पंचांग के घोड़ा वर्ष शुरू होने के बाद चीन पहुंचने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष भी हैं। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग के अनुसार यात्रा के दौरान शी चिनफिंग उनके स्वागत में समारोह आयोजित करेंगे और उनके साथ वार्ता भी करेंगे। चीन और पाकिस्तान संयुक्त वक्तव्य जारी कर द्विपक्षीय मैत्री और विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग बढ़ाने का संकल्प दिखाएंगे।
पाकिस्तान से रवाना होने से पूर्व मीडिया के साथ इंटरव्यू में ममनून हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान और चीन ने ऊर्जा, व्यापार और उद्योग क्षेत्रों में कुछ सहयोगी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। आशा है कि उनकी मौजूदा यात्रा के दौरान चीन सरकार के साथ आम सहमतियां हासिल कर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत किया जाएगा।
(श्याओ थांग)