जनवरी 2014 में चीन में कुल 10 अरब 76 करोड़ 30 लाख अमेरिकी डॉलर के विदेशी निवेश का वास्तविक उपयोग किया गया, जो पिछले महीने से 16.11 प्रतिशत अधिक है। वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तानयांग ने 18 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही। अब तक चीन में 12 महीनों के दौरान विदेशी निवेश में सकारात्मक वृद्धि हुई है।
विदेशी निवेश का वास्तविक उपयोग बढ़ने के बारे में शन तानयांग ने कहा कि सेवा उद्योग में विदेशी निवेश की उपयोग दर की तेज वृद्धि सबसे प्रत्यक्ष कारण है।
देश व क्षेत्र की दृष्टि से चीन में एशियाई देशों व क्षेत्रों और अमेरिका के विदेशी निवेश में तेज इजाफा हुआ, जबकि चीन में यूरोपीय संघ के 28 देशों का वास्तविक निवेश 40 प्रतिशत कम हुआ।
शन तानयांग ने अनुमान लगाया कि इस साल चीन में विदेशी निवेश में तेज़ वृद्धि बनी रहेगी।
(मीनू)