पाकिस्तान तालिबान की शाखा ने पाक सैन्य अधिकारियों को मार डाला। इसके विरोध में पाक सरकार ने 17 फरवरी को योजनानुसार उसी दिन तालिबान के साथ की जाने वाली वार्ता को रद्द कर दिया।
पाक सरकार की वार्ता कमेटी के सदस्य इरफ़ान सिद्दिकी ने 17 फरवरी को वक्तव्य जारी करके कहा कि तालिबान की शाखा ने सरकार के 23 सैन्य अधिकारियों को मार डाला। इसके बाद अब तालिबान से वार्ता का कोई अर्थ नहीं रह जाता। सरकार ने इस कार्रवाई की निंदा की है, और कहा कि हाल ही में सिलसिलेवार आतंकवादी हमले शांतिपूर्ण वार्ता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
सिद्दिकी ने कहा कि सरकारी वार्ता कमेटी 18 फरवरी को आपात बैठक आयोजित कर मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श करेगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान तालिबान की शाखा ने 16 फरवरी को यह घोषणा की कि उन्होंने उत्तर-पश्चिमी पाक के मोहमंद एजेंसी में 23 सैन्य अधिकारियों को मार डाला। तालिबान ने बताया कि जेल में उनके आदमियों को मारने के जवाब में उन्होंने सैनिकों को मारा है। उन्होंने सरकार से तालिबान के सदस्यों की हत्या बंद करने की चेतावनी भी दी।
चंद्रिमा