बांग्लादेश की राष्ट्रीय तेल कंपनी यानी पेट्रोबांग्ला ने 17 फरवरी को भारत की दो कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये। वे एक साथ बंगाल खाड़ी में स्थित तेल और प्राकृतिक गैस संसाधन का विकास करेंगे।
पेट्रोबांग्ला के एक प्रबंधक के अनुसार यह पहली बार है कि भारतीय कंपनियों को बांग्लादेश के समुद्री क्षेत्र में तेल औऱ प्राकृतिक गैस संसाधनों का विकास करने का अधिकार मिला है। इस समझौते के अनुसार दो भारतीय कंपनियों को तेल और प्राकृतिक गैस बेचने में पेट्रोबांग्ला को प्राथमिकता देना होगा।
बांग्लादेश के वित्तमंत्री अबुल माल अब्दुल मुहिथ ने कहा कि क्योंकि हाल के कई वर्षों में ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है इसलिये बांग्लादेश को ज्यादा तेल और प्राकृतिक गैस संसाधनों का विकास करना चाहिये।
सूत्रों के अनुसार ऊर्जा के अभाव में बांग्लादेश में बिजली सप्लाई हमेशा कम रही है। जिससे औद्योगिक उत्पादन और नागरिक जीवन पर असर भी पड़ता है।
चंद्रिमा