चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के निमंत्रण पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन 18 से 21 फरवरी के बीच चीन की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा से पहले पाकिस्तान स्थित चीनी मीडिया के साथ हुए साक्षात्कार में ममनून हुसैन ने कहा कि वे पाक-चीन आर्थिक गलियारे परियोजना को गति दने की प्रतीक्षा में हैं।
उन्होंने अपनी चीन यात्रा के तीन लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। पहला ,चीन सरकार के साथ नये आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया जाए। दूसरा ,दोनों देशों की सरकारों और उद्यमों के बीच संपन्न हुए आर्थिक सहयोग संधियों के कार्यांवयन में तेजी लाई जाए। तीसरा ,चीन सरकार के साथ पाक-चीन आर्थिक गलियारा परियोजना के स्वस्थ और तेज विकास को बढ़ावा दिया जाए।
आर्थिक गलियारा परियोजना की चर्चा करते हुए हुसैन ने कहा कि जब इस परियोजना का निर्माण पूरा होगा तो न सिर्फ इस क्षेत्र को लाभ मिलेगा ,बल्कि पूरे क्षेत्र यहां तक कि विश्व की आर्थिक भौगोलिक स्थिति में बदलाव आएगा।
आतंकवाद के खिलाफ सहयोग के बारे में हुसैन ने कहा कि हम संयुक्त रूप से आतंकवाद और चरमपंथ पर हमला करने में जुटे हैं। चीन के शिनच्यांग की समृद्धि और स्थिरता के लिए पाकिस्तान किसी भी तरह का सहायता करने को तैयार है।