हाल में जापानी विदेश मंत्री ने कहा था कि जापान आपातकालीन स्थिति में अमेरिका के नाभिकीय हथियारों को देश में पहुंचाने का विरोध नहीं करता। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 17 फ़रवरी को पेइचिंग आशा जताई कि जापान सरकार गैरनाभिकीय तीन सिद्धांतों का पालन करेगी।
ह्वा छुनयिंग ने कहा कि गैरनाभिकीय तीन सिद्धांत युद्धोत्तर में जापान के शांतिपूर्ण विकास का महत्वपूर्ण चिह्न है, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अहम महत्व होता है।
गौरतलब है कि गैरनाभिकीय तीन सिद्धांतों का मतलब"नाभिकीय हथियार न होना, न बनाना और स्थानांतरण न करना"है। वर्ष 1971 में जापानी संसद ने प्रस्ताव पारित कर इस सिद्धांत को देश की राष्ट्रीय नीति बनायी थी।
(श्याओ थांग)