नेपाल में 16 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिल गया है। विमान में सवार सभी 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। नेपाली नागरिक उड्डयन ब्यूरो ने 17 फरवरी को यह जानकारी दी।
विमान काठमांडू से 200 किमी. दूर स्थित अघाखांची जिले में गिरकर टूट गया। राहतकर्मियों को समुद्र तल से 4300 मीटर ऊंचे पहाड़ पर विमान का मलबा मिला।
द ट्विन ऑटर नामक इस दुर्घटनाग्रस्त विमान में कुल 18 यात्री सवार थे, जिनमें तीन विमान चालक भी शामिल थे। विमान में एक डेनमार्क के यात्री समेत 15 यात्री थे। 16 फरवरी की सुबह दुर्घटनाग्रस्त विमान नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन शहर पोखरा से जुमला तक उड़ान भर रहा था। लेकिन रास्ते में वर्षा हुई, और संपर्क व्यवस्था में खराबी आने के कारण वह दक्षिण की दिशा में भटक गया। दिन में 1 बजकर 13 मिनट के बाद उसका कंट्रोल रूम से संपर्क पूरी तरह टूट गया।
गौरतलब है कि नेपाल एयरलाइंस ने वर्ष 1974 में उक्त विमान खरीदा था, जो कि 40 साल से अधिक वर्षों से सेवा दे रहा था।
(मीनू)