संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 16 तारीख को जारी मीडिया वक्तव्य में उसी दिन मिस्र के सिनाई में पर्यटन बस में हुए बम विस्फोट हमले की निंदा की और हमलावरों को सज़ा देने की अपील की।
वक्तव्य में सुरक्षा परिषद ने कहा कि किसी भी तरह की आतंकवादी हरकत अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिये गंभीर धमकी है। सुरक्षा परिषद संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार सभी तरह की आतंकी घटनाओं पर हमला करेगा।
16 फ़रवरी को मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के सुरक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार एक पर्यटन बस पर इसी दिन सिनाई के ताबा बंदरगाह के पास बम विस्फोट का शिकार बन गई, जिसमें कोरिया गणराज्य से आये 3 पर्यटक और मिस्र के एक ड्रावडर की मृत्यु हो गई और अन्य 13 लोग घायल हुए हैं। संयुक्तराष्ट्र महासचिव बान की मून ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से इस हमले की निंदा की है।
(रूपा)