नेपाली नागरिक उड्यन अधिकारी ने 17 फरवरी को बताया कि 16 फरवरी को लापता विमान का पता चल गया है। विमान में मौजूद सभी 18 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।
16 फरवरी की दोपहर नेपाल एयरलाइंस के एक विमान का उड़ान भरने के बाद कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया था, इस विमान में 18 यात्री सवार थे। नेपाली सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। नेपाल एयरलाइंस ने 16 फरवरी को कहा कि उस दिन दोपहर बाद दक्षिण नेपाल में हुए विमान हादसे में कोई चीनी यात्री सवार नहीं था।
स्थानीय मीडिया के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान द ट्विन ऑटर है। जिसमें तीन विमान चालक और एक डेनमार्क के यात्री समेत कुल 18 यात्री सवार थे। स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 43 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त विमान नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन शहर पोखरा से जुमला तक उड़ान भर रहा था। लेकिन रास्ते पर वर्षा के बाद खराब मौसम के चलते कंट्रोल टावर से टूट गया और वह दक्षिण दिशा में भटक गया।
विमान के लापता होने के बाद नेपाली सेना ने जल्द ही हेलीकॉप्टर भेजकर बचाव कार्य शुरू किया। अंत में पता लगा कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।
(रूपा)