जर्मन चांसलर एंगेला मार्केल ने 15 फ़रवरी को प्रस्ताव पेश किया कि यूरोपीय देशों के डेटा सुरक्षा के लिये एक यूरोपीय दूरसंचार नेटवर्क बनाया जाएगा। रॉयटर्स के अनुसार फ़्रांसीसी सरकार ने इस प्रस्ताव पर चर्चा कर अपनी सहमति जताई।
जर्मन मीडिया के अनुसार मार्केल 19 फ़रवरी को पेरिस में फ़्रांसीसी राष्ट्रपति फ़्रांसोवा ओलांद के साथ वार्ता करेंगी और अपने प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करेंगी। यह प्रस्ताव यूरोपीय दूर-संचार की स्वतंत्रता बढ़ाने के उद्देश्य से पेश किया गया है। मर्केल की मानें तो इस नेटवर्क से ई-मेल और दूसरे डेटा को स्वत:अमेरिकी रास्ते भेजने से बचाया जा सकेगा। उनके अनुसार आने वाली वार्ता में इस विषय पर चर्चा की जाएगी कि यूरोपीय आपूर्तिकर्ता से नागरिकों की सूचनाओं की सुरक्षा गारंटी की जाएगी। इस तरह से यूरोपीय लोगों को अमेरिकी माध्यम से ई-मेल और दूसरे डेटा प्राप्त करने की आवश्कता नहीं होगी।
पिछले वर्ष अक्तूबर में जर्मन दूरसंचार ने जासूसी से जर्मन डेटा को बचाने के लिये राष्ट्रीय इंटरनेट का विषय प्रस्तुत किया था। यह योजना शेन्जेन देशों में भी विस्तृत की जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ई-मेल का प्रसारण जर्मनी की सीमा में सीमित रखने के लिये अगर नेटवर्क की गति धीमी है और कीमत अधिक है तो भी इसे अपनाया जाना चाहिये। इसके लिये नेटवर्क के नये आधारभूत संस्थापनों के निर्माण की आवश्यकता भी होगी। (लिली)