16 फरवरी को पुलिस के अथक परिश्रम से जांच-पड़ताल के बाद शिंगच्यांग के अखसू प्रिफेक्चर की ऊशी काऊंटी में हुए पुलिस पर हुए आतंकवादी हमले का भंडाफोड़ किया गया।
शिंगच्यांग की पुलिस के अनुसार यह मामला पुलिस पर एक सुनियुजित हिंसक आंतकवादी हमला है। तीन वर्ष पहले मेहमुद तोहती ने धार्मिक उग्रवाद विचारों का प्रसार-प्रचार शुरू किया था। उसके प्रभाव में आने के बाद कुछ व्यक्ति भी उग्रवादी बन गए। वर्ष 2013 सितंबर से मेहमुद तोहती के नेतृत्व वाले 13 व्यक्तियों ने हिंसक वीडियो देख और प्रशिक्षण प्राप्त कर हिंसक आतंकवादी दल की स्थापना की। इस वर्ष जनवरी से इस दल ने वाहन, बम और चाकू खरीदना शुरु किया था और पुलिस के गश्ति वाहनों पर हमला करने के कई प्रयास किये। 14 फरवरी दोपहर बाद चार बजे के लगभग इस दल के सदस्यों ने अपराध किया।
पुलिस ने घटनास्थल पर दस से ज्यादा विस्फोटक उपकरणों, चाकुओं और गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है।
चंद्रिमा