ईरान परमाणु मुद्दे पर नये दौर की बैठक 18 फ़रवरी को वियना में शुरू होगी। ईरान परमाणु मुद्दे से जुड़े 6 देशों के प्रतिनिधि और ईरानी वार्ताकार इस 3 दिवसीय वार्ता में भाग लेंगे। इस तरह ईरान परमाणु मामले के संपूर्ण समाधान के लिये वार्ता की प्रक्रिया औपचारिक रूप से आरंभ हो होगी।
पिछले वर्ष नवंबर में यूरोपीय संघ की मध्यस्थता के तहत 6 देशों और ईरान ने जिनेवा में वार्ता कर आवधिक समझौता संपन्न किया था। ये समझौता 20 जनवरी से लागू हुए हैं। इसकी पृष्ठभूमि में विभिन्न पक्षों ने वियना में वार्ता करने पर समहति बनाई थी।
गौरतलब है कि ईरानी विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि ईरानी प्रतिनिधिमंडल ईरान के अधिकार और हितों को सुरक्षित रखने की शर्त पर ही वार्ता करेगा। (लिली)