पाकिस्तानी तालिबान ने 16 फ़रवरी की रात को कहा कि उन्होंने उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के मोहम्मद विशेष क्षेत्र में 23 अपहृत सुरक्षा कर्मियों को मार डाला। पाक मीडिया ने यह रिपोर्ट जारी की है।
रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मत विशेष क्षेत्र में पाक तालिबान की शाखा के सरगना उमर खालिद खुरासानी ने उस दिन वीडियो और पत्र में बताया कि अपनी शाखा के सदस्यों की जेल में हत्या किये जाने का प्रतिशोध लेने के लिये इन सुरक्षाकर्मियों की हत्या की गई है। पाकिस्तानी तालिबान ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए अपने आदमियों की हत्या बंद करने को कहा है।
अभी तक सरकार ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।
पाकिस्तान तालिबान के सशस्त्र तत्वों ने 14 जून 2010 को मोहम्मद विशेष क्षेत्र के एक जांच-स्टेशन पर हमला बोला और कई सीमा सुरक्षा कर्मियों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे। (लिली)