16 फरवरी की दोपहर बाद नेपाल एयरलाइंस का एक विमान उडान भरने के बाद उससे कंट्रोल टावर का संपर्क टूट गया, इस विमान में 18 यात्री सवार थे। नेपाली सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। नेपाल एयरलाइंस ने 16 फरवरी को कहा कि उस दिन दोपहर बाद दक्षिण नेपाल में हुए विमान हादसे में कोई चीनी यात्री सवार नहीं था।
स्थानीय मीडिया के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान द ट्विन ऑटर है। जिसमें कुल 18 यात्री सवार थे। इनमें तीन विमान चालक भी शामिल थे, एक डेनमार्क के यात्री समेत 15 यात्री थे। स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 43 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त विमान नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन शहर पोखरा से जुमला तक उड़ान भर रहा था। लेकिन रास्ते पर वर्षा हुई, और संपर्क व्यवस्था में खराबी आने के कारण वह दक्षिण दिशा में चला गया। दिन में 1 बजकर 13 मिनट के बाद उसका जमीन से संपर्क पूरी तरह टूट गया।
विमान के लापता होने के बाद नेपाली सेना ने जल्द ही हेलीकॉप्टर भेजकर बचाव कार्य शुरू किया। अंत में पता लगा कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। अभी तक नेपाल एयरलाइंस ने इस विमान हादसे से जुड़े हताहतों की जानकारी नहीं दी है।
चंद्रिमा