ईरान के परमाणु मुद्दे पर जल्द ही आयोजित होने वाली विएना वार्ता में ईरानी प्रतिनिधिमंडल ईरान के अधिकार और हितों की रक्षा करने के पूर्व शर्त पर छह देशों के साथ वार्ता करेगा। ईरानी विदेश मंत्री जावाद ज़रीफ़ ने 15 फरवरी को ईरानी टीवी के साथ साक्षात्कार में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि ईरान को आशा है कि छह महीने के भीतर छह देशों के साथ ईरान के परमाणु मुद्दे को लेकर अंतिम समझौता संपन्न होगा।
ज़रीफ़ ने कहा कि अंतरिम समझौते से जुड़ी वार्ता मुश्किल और तनावपूर्ण होगी। जिनेवा वार्ता में परिणाम निकलने के कारण ईरान के नाभिकीय मुद्दे के समाधान में विभिन्न पक्षों का सहयोग विश्वास करने योग्य होगा। जिससे ईरान की नाभिकीय योजना का इस्तेमाल सैन्य क्षेत्र के बजाय शांतिपूर्ण क्षेत्र में किए जाने की गारंटी दे सकेगी। अगर विभिन्न पक्ष इस प्रकार आत्म विश्वास बनाए रखेंगे, तो ईरान छह महीने के भीतर अंतिम समझौता संपन्न करने के प्रति आश्वस्त है। साथ ही वह एक ही साल में संबंधित समझौते के पूर्ण रुप से कार्यान्वयन का इंतजाम करेगा।
ज़रीफ़ ने बल देते हुए कहा कि विएना वार्ता में ईरान के कानूनी अधिकारों और हितों का सम्मान किया जाना चाहिए। वार्ता में ज्यादा तौर पर तकनीकी क्षेत्र में अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है, ताकि भविष्य की वार्ता के लिए रचनात्मक माहौल कायम किया जा सके।
(श्याओ थांग)