पाक तालिबान ने हाल ही में आतंकी हमला किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद नवाज शरीफ़ ने 15 फरवरी को उसे दोनों पक्षों की शांति वार्ता की प्रक्रिया में बड़ा झटका बताया।
पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर काराची में 13 फरवरी को आत्मघाती गाड़ी बम विस्फोट हुआ, जिसमें 13 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई और 30 से अधिक घायल हुए। पाक तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ले ली और कहा कि अभी तक युद्ध विराम की औपचारिक घोषणा नहीं की गयी।
शरीफ ने उसी दिन तुर्की की यात्रा समाप्त करने के बाद स्वदेश वापस जाने वाले विमान में मीडिया के साथ हुए साक्षात्कार में कहा कि यह हमला नहीं होना चाहिए, जो शांति वार्ता की प्रक्रिया में बड़ा झटका है। उन्हें आशा है कि आतंकी हमलों में और ज्यादा बेगुनाह बच्चों, महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों की मौत नज़र नहीं आएगी और सैनिकों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों व सरकारी अधिकारियों की मौत की खबर नहीं आएगी।
उन्होंने दोहराया कि आतंकी हमलों को तुरंत ही बंद किया जाना चाहिए और अगर वार्ता से समस्या का समाधान किया जा सके तो वह उनका महान सम्मान होगा।
(मीनू)