पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 15 फरवरी को पाकिस्तान-चीन सहयोग की प्रक्रिया बढ़ाने की अपेक्षा जतायी। हुसैन ने चीन की यात्रा से पहले चीनी मीडिया से साक्षात्कार में उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान व चीन ने ऊर्जा, व्यापार, उद्योग आदि क्षेत्रों में सहयोग संबंधी कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्हें आशा है कि चीन यात्रा के दौरान चीन सरकार के साथ ऊर्जा आदि परियोजनाओं में सहयोग बढ़ाने पर सहमति हासिल होगी। उन्होंने कहा कि चीन की मदद से पाकिस्तान में ऊर्जा की कमी से पैदा होने वाली समस्याएं हल हो सकती हैं। पाकिस्तान की जनता इस क्षेत्र में सहायता देने पर चीन की आभारी है।
हुसैन ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान-चीन आर्थिक कॉरिडोर परियोजना को ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा, क्योंकि यह परियोजना न सिर्फ पाकिस्तान व चीन, बल्कि इस क्षेत्र के सभी लोगों के लिए लाभदायक होगी और यहां तक कि पूरी दुनिया पर अहम प्रभाव डालेगी।
पाकिस्तान-चीन संबंधों की चर्चा में हुसैन ने कहा कि चीन पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त है। दोनों देशों की मैत्री कसौटी पर खरी उतरती है। पाकिस्तान हमेशा चीन के साथ खड़ा रहेगा। उन्हें आशा है कि उनकी वर्तमान चीन यात्रा से दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक व व्यापारिक संबंधों में और मजबूती आएगी।
गौरतलब है कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के निमंत्रण पर हुसैन 18 से 21 फरवरी तक चीन की यात्रा करेंगे। (मीनू)