Web  hindi.cri.cn
ऋण सीलिंग बिल पर ओबामा ने किए हस्ताक्षर
2014-02-16 17:02:39

ह्वाइट हाउस ने 15 फरवरी को वक्तव्य जारी कर घोषणा की कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने औपचारिक तौर पर ऋण की अधिकतम सीमा संबंधी बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। और वित्त मंत्रालय के ऋण देने वाले अधिकार का समय 15 मार्च, 2015 तक बढ़ा दिया गया है। इस तरह अमेरिका सरकार के पास अनुबंध उल्लंघन की स्थिति अस्थाई तौर पर समाप्त हो गई।

वक्तव्य में कहा गया कि ओबामा ने कैलिफ़ोर्निया में छुट्टियां बिताते वक्त इस बिल पर हस्ताक्षर किए। इस हफ्ते कुछ समय पूर्व डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के पूर्ण समर्थन में संसद ने बिना शर्त के संघीय सरकार का ऋण सीलिंग बिल पारित किया।

गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के बीच ऋण सीलिंग बिल पर काफी मतभेद थे। दोनों पार्टियों ने इसके लिए व्यापक कोशिश की। डेमोक्रेटिक पार्टी बिना शर्त के ऋण का सीमा बढ़ाने के पक्ष में है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के उच्च नेताओं ने ऋण सीमा के साथ कुछ शर्त पेश की थी। लेकिन उनकी योजना का पार्टी में एक स्वर में समर्थन नहीं मिला। इस वर्ष आयोजित होने वाले मध्यावधि चुनावों पर सोचविचार करते हुए रिपब्लिकन पार्टी ने अंत में रियायत दे दी है।

वर्तमान में अमेरिकी सरकार के पास 172 खरब अमेरिकी डॉलर का ऋण है। ऋण सीमा बढ़ाए जाने के बाद वित्त मंत्रालय सामाजिक गारंटी समेत विभिन्न सरकारी व्यय का भुगतान करने में सक्षम होगा।

(श्याओ थांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040