वर्तमान तक जिनेवा वार्ता में कोई भी प्रगति नहीं हुई है। जिनेवा में दूसरी वार्ता में भाग रहे सीरिया सरकार और विपक्ष के प्रतिनिधियों ने 14 फ़रवरी को यह बात कही।
13 फ़रवरी को संयुक्तराष्ट्र-अरीब लीग के सीरिया मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि लख्दर ब्राहिमी ने जिनेवा में अमेरिकी उप -विदेशमंत्री वेंडी शर्मन और रूस के उप-विदेशमंत्री गातिलोव के साथ तीन पक्षीय वार्ता की, इस दौरान सीरिया मुद्दे पर दूसरी वार्ता में प्रगति बनाए रखने के प्रयास भी किये गए। लेकिन 14 फ़रवरी को सीरिया के दोनों पक्षों ने फिर भी एक दूसरे की निंदा की और कहा कि वार्ता में कोई भी उपलब्धी नहीं मिली।
14 फ़रवरी को ब्राहिमी ने सीरिया सरकार और विपक्ष के प्रतिनिधियों से अलग-अलग तौर पर भेंट की। वार्ता के बाद सीरिया के उप-विदेश मंत्री फ़ैसल मकदाद ने वार्ता में प्रगति नहीं होने पर खेद जताया। मकदाद ने कहा कि सीरिया सरकार को उम्मीद है कि संकट समाप्त करने के लिये राजनयिक समाधान ही ढूंढा जाएगा। वार्ता का आरंभ हिंसा को बंद करने और आतंकवाद खत्म करने से किया जाना चाहिये। लेकिन विपक्ष के प्रतिनिधि केवल अंतरिम प्रशासनिक संस्था पर चर्चा करना चाहते हैं।
सीरिया के विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता ने यह भी माना है कि वार्ता में गतिरोध है। उनके अनुसार विपक्ष ने इस बुधवार को ब्राहिमी को अंतरिम प्रशासनिक संस्था के गठन पर एक संपूर्ण प्रस्ताव दिया था। आशा है कि सरकार सक्रिय प्रक्रिया दिखाएगी और राजनयिक समाधान बढ़ाने का वचन देगी। (लिली)