हवाई हमले से बचते एक द. सूडान का एक सैनिक
संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 14 फ़रवरी को बयान जारी कर 13 फ़रवरी को इथियोपिया में सूडान सरकार और सूडान जनता के आंदोलन (उत्तर सेक्टर) के बीच वार्ता पुनःशुरू करने के फ़ैसले का स्वागत किया है। सुरक्षा परिषद ने दोनों पक्षों से दक्षिण कोर्दोफ़न और ब्लू नाईल राज्य में संघर्ष बंद करने पर समझौता करने की अपील भी की है।
बयान में सुरक्षा परिषद ने अपील की है कि सूडान सरकार और सूडान जनता आंदोलन(उत्तर सेक्टर) हिंसा बंद कर निःशर्त प्रत्यक्ष और रचनात्मक वार्ता शुरू करेंगे। साथ ही दोनों पक्षों से यह अपील भी की गई कि ज़रूरी रियायत देकर सुरक्षा परिषद के नंबर 2046 प्रस्ताव के तहत दक्षिण कोर्दोफ़न और ब्लू नाईल राज्य में संघर्ष बंदी पर समझौता संपन्न किया जाएगा। सुरक्षा परिषद ने वहां दुखद मानवीय स्थिति पर गंभीर चिंता जताई और संबंधित पक्षों से आम लोगों के विरुद्ध खिलाफ़ हिंसा बंदकर अबाध चेनल जल्द ही खोलने का अनुरोध किया।
इस बयान में सुरक्षा परिषद ने सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विकसित हो रहे सक्रिय द्विपक्षीय संबंधों पर खुशी जताई। लेकिन अब्ये क्षेत्र में फैले तनाव से सुरक्षा परिषद बहुत चिंतित है। सुरक्षा परिषद ने दक्षिण सूडान और सूडान से आग्रह किया कि यहां से अपनी-अपनी सेनाएं हटाकर इस इलाके की सामान्य स्थिति बहाली पर वार्ता की जाएगी। (लिली)