यूरोपीय संघ के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 14 फरवरी को जारी यूरोजोन और यूरोपीय संघ की चौथी तिमाही के आर्थिक आंकड़ों के अनुसार विभिन्न आर्थिक सूचकांक पिछली तिमाही की अपेक्षा कुछ हद तक बढ़ीं।
यूरोजोन में बीते वर्ष चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 2013 की इसी अवधि की तुलना में 0.5 प्रतिशत अधिक रहा, और पिछली तिमाही की तुलना में 0.3 प्रतिशत अधिक रहा। यूरोपीय संघ के 28 देशों में जीडीपी की वृद्धि वर्ष 2013 की इसी अवधि की तुलना में 1.0 प्रतिशत बढ़ी, और बीते तिमाही की अपेक्षा 0.4 प्रतिशत बढ़ गई। यूरोजोन और यूरोपीय संघ की अर्थव्यवस्था में लगातार तीन तिमाही में वृद्धि हुई है। अगर पूरे वर्ष की स्थिति देखी जाए, तो वर्ष 2013 में यूरोजोन और यूरोपीय संघ की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 0.4 प्रतिशत कम हो गई, और 0.1 प्रतिशत बढ़ी है जो अनुमान से बेहतर है। इन आंकड़ों के अनुसार ऋण संकट के बाद यूरोजोन में धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। यूरोपीय संघ कमेटी ने भी यह कहा है कि यूरोपीय अर्थव्यवस्था अब प्रगति की राह पर है।
हालांकि यूरोजोन में अर्थव्यवस्था बहाल हो रही है, लेकिन इससे पहले हुई आर्थिक मंदी की वजह से यूरोजोन के देशों में बेरोजगारी दर इतिहास में सबसे अधिक है। दक्षिण यूरोप के विभिन्न देश भी गंभीर आर्थिक मंदी में फंसे हैं। इसके साथ ही मुद्रास्फीति की कमी यूरोजोन में फैल रही है।
चंद्रिमा