Web  hindi.cri.cn
चीनी स्टेट काउंसिलर यांग च्येछी ने जॉन केरी से भेंट की
2014-02-15 17:52:42

चीनी स्टेट काउंसिलर यांग च्येछी ने 14 फरवरी को पेइचिंग में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से भेंट की।

यांग च्येछी ने बल देकर कहा कि चीन अमेरिका सहयोग दोनों देशों के मूल हित में है, जो विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जॉन केरी ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापक समान हित हैं। दोनों पक्षों को व्यावहारिक सहयोग बढ़ाना ,मतभेदों को समुचित रूप से नियंत्रित करना और नये किस्म वाले बड़े देशों के संबंधों के निर्माण को बढ़ाना चाहिए।

सीरिया मुद्दे पर यांग च्येछी ने कहा कि राजनीतिक समाधान सीरिया संकट सुलझाने का एकमात्र रास्ता है। चीन सीरिया की मानवीय स्थिति पर बड़ा ध्यान देता है और जरूरी सहायता प्रदान करेगा।

ईरानी नाभिकीय सवाल के बारे में यांग च्येछी के अनुसार पिछले महीने ईरानी नाभिकीय मुद्दे पर पहले दौर का समझौता औपचारिक रूप से प्रभावी हो गया है। आशा है कि संबंधित पक्ष अपने वायदों का पालन करेंगे।

केरी ने सीरिया और इरानी नाभिकीय मुद्दों पर चीन की रचनात्मक भूमिका की प्रशंसा की और चीन के साथ सहयोग बनाए रखने पर बल दिया।

दोनों पक्षों ने कोरियाई प्रायद्वीप ,अफगानिस्तान और अन्य समान रुचि वाले मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040