इटली के विदेश मंत्री एम्मा बोनीनो एम्मा बोनिनो ने 13 फरवरी को कहा कि उन्होंने इटली और भारत के बीच विवाद के बारे में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून के साथ फोन पर बातचीत की। बान की मून ने इटली के रुख को समझा है और वे संबंधित कदम भी उठाएंगे।
एम्मा बोनीनो के अनुसार बान की मून ने कहा कि उन्हें इटली और भारत के बीच विवाद को समझा है और वे भारत सरकार के साथ संवाद करेंगे। एम्मा बोनीनो ने यह भी कहा कि उन्होंने इसी मामले से अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ़ कार्रवाईयों पर डालने वाले बुरे असर की आशंका पर भी बान की मून को अपने चिंता जताई।
गौरतलब है कि फरवरी 2012 में इटली की नौसेना के दो सैनिकों ने समुद्री डाकू विरोधी अभियान के दौरान दो भारतीय मछुआरों को मार डाला था। 7 फरवरी, 2014 को भारत ने समुद्री डाकू और आतंकवाद विरोधी कानून के अनुसार 10 फरवरी को अंतिम निर्णय लेने को कहा। इटली ने इसका कड़ा विरोध किया। बताया जाता है कि भारत ने अंतिम सुनवाई 18 फरवरी तक स्थगित करने की घोषणा की है।
वहीं यूरोप संघ और नाटो ने इस हफ्ते में कहा कि वे इटली के रुख का समर्थन करते हैं। साथ ही इटली सरकार ने यह भी कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र संघ से सहायता मांगेगा। बान की मून ने 12 फरवरी को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इटली और भारत के बीच विवाद का "द्विपक्षीय"रूप से समाधान किया जाना चाहिये। इटली को इस मामले के समाधान पर असंतुष्ट नहीं है, इसके बाद एम्मा बोनीनो और बान की मून के बीच फोन बातचीत हुई।
(रमेश)