14 फरवरी को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने पेइचिंग में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी से भेंट की।
भेंट में शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि चीन और अमरीका को घनिष्ठ रूप से उच्च स्तरीय आवाजाही और रणनीतिक संपर्क बनाए रखना चाहिए, चीन-अमरीका रणनीतिक,आर्थिक वार्ता, वाणिज्य और व्यापार कमेटी जैसी व्यवस्था वार्ता का विकास करना तथा अर्थतंत्र, व्यापार, संस्कृति, सेना और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाना चाहिये ताकि महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समस्याओं पर वार्ता कर आपसी सहयोग बढ़ा सकें।
जॉन केरी ने कहा कि अमरीका और चीन राजनयिक संबंधों की स्थापना की 35 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। पिछले 35 वर्षों में चीन का तेजी के साथ विकास हुआ है। अमरीका चीन के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है। विश्व के दो बड़े आर्थिक समुदायों के रूप में अमरीका और चीन को व्यवहारिक सहयोग बढ़ाना और मतभेदों का उचित रूप से निपटारा करना चाहिये।
जलवायु परिवर्तन की चर्चा में शी चिनफिंग ने बलपूर्वक कहा कि चीन पारिस्थितिकी निर्माण को बहुत ज्यादा महत्व देता है। इस संदर्भ में चीन ने ढेरों कदम उठाए हैं। आशा है कि इस क्षेत्र में दोनों के बीच सहयोग में अधिक प्रगति होगी।
जॉन केरी ने कहा कि अमरीका जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये चीन से संपर्क मजबूत करना चाहता है।
दोनों पक्षों ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर विचार विमर्श किया। (रूपा)