चीनी विदेशमंत्री वांग यी ने 14 फ़रवरी को पेइचिंग में यात्रा पर आये अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से भेंट की। वार्ता में वांग यी ने कहा कि लालटेन उत्सव चीनी वसंत त्योहार का अंतिम दिन है, इसका मतलब है पुराने साल से विदाई लेकर नये साल का स्वागत करना। आशा है कि केरी की यात्रा का इस वर्ष चीन-अमेरिका संबंधों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
वांग यी के अनुसार राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने पिछले वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ एनबर्ग एस्टेट में ऐतिहासिक वार्ता की थी। दोनों देशों के नेताओं ने चीन-अमेरिका जैसे बड़े देशों के नये स्तर पर संबंधों का निर्माणा करने पर सहमति बनाई, जिससे दोनों देशों के दीर्घकालीन विकास के लिये दिशा निर्धारित हुई है। चीन अमेरिका के साथ दोनों देशों के संबंध बढ़ाने, दोनों देशों और विश्व की जनता को लाभ दिलाने का प्रयास करेगा।
केरी ने आशा जताई कि नये साल में चीन से संपर्क और सहयोग मज़बूत किया जाएगा और दोनों देशों के संबंधों में नई प्रगति के लिये समान प्रयास किये जाएंगे। (लिली)