अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने 14 फरवरी की सुबह पेइचिंग पहुंचकर दो दिवसीय यात्रा शुरू की।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिन के अनुसार केरी की चीन यात्रा के दौरान दोनों पक्ष चीन-अमेरिका संबंध तथा अन्य समान दिलचस्पी वाले सवालों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चेन पसाकी ने 9 फरवरी को वक्तव्य जारी कर कहा कि अमेरिका चीन के साथ सक्रिय चतुर्मुखी संबंधों की स्थापना करना चाहता है। अमेरिका विश्व मामलों में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले शांत व समृद्ध चीन के पुनरुत्थान का स्वागत करता है।
गौरतलब है कि केरी 13 से 18 फरवरी तक दक्षिण कोरिया, चीन, इंडोनेशिया व अरब संयुक्त अमीरात की यात्रा करेंगे। पेइचिंग आने से पहले उन्होंने दक्षिण कोरिया की यात्रा पूरी की थी।
(श्योयांग)