नेपाल चीन द्वारा हमेशा नेपाल का समर्थन किये जाने पर आभारी है। नेपाल दृढ़ता से "एक चीन" नीति का समर्थन करेगा। नेपाल के नए प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने 12 फरवरी को राजधानी काठमांडू में नेपाल स्थित चीनी राजदूत वु छुन थाई से भेंट करने के दौरान यह बात कही।
कोइराला ने कहा कि नेपाल सरकार नेपाल-चीन मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध पर बहुत महत्व देता है। नेपाल को आशा है कि चीन के साथ घनिष्ठ सहयोग कर दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक सहयोग को आगे बढ़ाएगा। नेपाल कृषि, बिजली और इन्फ्रास्ट्राक्चर जैसे क्षेत्रों में चीन के निवेश को और मज़बूत करने का स्वागत करता है।
वहीं नेपाल स्थित चीनी राजदूत वु छुन थाई ने कहा कि चीन नेपाल को सहायता देना जारी रखने को इच्छुक है। साथ ही चीन को आशा है कि सुशील कोइराला के शासन काल में चीन-नेपाल संबंधों में और बेहतर विकास हासिल हो सकेगा।
गौरतलब है कि नेपाली संसद ने 10 फरवरी को प्रधानमंत्री चुनाव आयोजित किया। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला को एकमात्र उम्मीदवार के रूप में नई सरकार का प्रधानमंत्री चुना गया।
(रमेश)