दो दिवसीय तुर्की-अफगानिस्तान-पाकिस्तान त्रिपक्षीय 8वीं शिखर वार्ता 13 फरवरी को तुर्की की राजधानी अंकारा में संपन्न हुई। तीनों नेताओं ने राजनीतिक, सुरक्षा व आर्थिक क्षेत्रों में आपसी सहयोग को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
वर्तमान शिखर वार्ता का विषय 'एशिया के दिल में स्थायी शांति (सस्टैनबल पीस इन हार्ट ऑफ एशिया)' है। तुर्की राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल,अफगान राष्ट्रपति हामिद करज़ई, और पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसमें हिस्सा लिया। करज़ई ने वार्ता के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीनों नेताओं ने अफगानिस्तान व पाकिस्तान के शांति व सुरक्षा आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। वर्ष 2014 अफगानिस्तान के लिये एक संक्रमण साल हो जाएगा।
गुल ने कहा कि उन्होंने करज़ई व शरीफ के साथ व्यापक रूप से साझे हित के मुद्दों पर चर्चा की। उनका कहना है कि हम आर्थिक क्षेत्र, खासकर परिवहन सहयोग को मजबूत करने के लिये उचित कदम उठाएंगे।
साथ ही शरीफ के मुताबिक, पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ मैत्रीपूर्ण पड़ोसी संबंध रखते हुए ईमानदारी से अफगानिस्तान की शांति व सुलह-प्रक्रिया का समर्थन करता है।
बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में भी प्रभावी सीमा नियंत्रण के मामले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच समन्वय को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
अंजली