13 फ़रवरी को संयुक्तराष्ट्र के यूनेस्को ने तीसरा विश्व रेडियो दिवस मनाया।
वर्ष 2011 में यूनेस्को ने प्रस्ताव पारित कर 13 फ़रवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। आशा है कि इससे रेडियो सेवा के प्रसारण में लोगों का ध्यान केंद्रित किया जाएगा, रेडियो सेवा प्रसारण के आधार पर सूचनाओं का प्रसार करने में विभिन्न देशों से प्रेरणा ली जाएगी और रेडियो स्टेशनों के बीच नेटवर्क के निर्माण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मज़बूत किये जाएगा।
तीसरे विश्व रेडियो दिवस का विषय रेडियो में लिंग समानता है। इस साल के विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर यूनेस्को के सार्वजनिक सूचना और संबंधों से जुड़े प्रमुख नील फ़ोर्ट ने यह बात कही। उनके अनुसार विश्वभर के रेडियो स्टेशनों का इस विषय पर चर्चा और विचार विमर्श करने के लिये प्रोत्साहन किया जाता है। इस वर्ष विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर विश्व के 8 अलग-अलग रेडियो स्टेशनों ने यूनेस्को के मुख्यालय में कार्यक्रम का निर्माण किया है।
इस वर्ष चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने तीसरी बार निमंत्रण पर यूनेस्को की गितिविधि में भाग लिया है। (लिली)