चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यलय द्वारा 13 फरवरी को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार चीन अगले 3 से 5 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की स्थिति सुधारने की कोशिश करेगा। इसकी योजना अभी से बनाई जा रही है।
चीनी उप-शिक्षामंत्री ल्यू ली मिन ने कहा कि अभी चीन के दूर दराज के क्षेत्रों में स्कूलों की स्थापना में उच्च लागत लग रही है और रहने की सुविधा भी अच्छी नहीं है।
इस स्थिति में सुधार के लिये चीन सरकार ने ग्रामीण और निर्धन क्षेत्रों के स्कूलों की स्थिति सुधारने के बारे में सुझाव पेश किये । सुझावों के अनुसार आगामी 3 से 5 वर्षों के भीतर दूर दराज़ के क्षेत्रों में स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिये टेबलें, कुर्सियां, पुस्तकें, प्रयोगशाला उपकरण और खेल के मैदान जैसी बुनियादी शैक्षिक आवश्यकताएं पूरी की जीएंगी ।साथ ही स्कूल में छात्रावास, शौचालय, कैंटीन और पीने के पानी जैसी आधारभूत जीवन आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। (रूपा)