पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर काराची में 13 फरवरी को आत्मघाती गाड़ी बम विस्फोट हुआ, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर एक पुलिस वैन को बम से लदी सफेद कार ने टक्कर मारकर विस्फोट कर दिया। इस वैन में 40 पुलिसकर्मी बैठे हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट बहुत शक्तिशाली था। कई किलोमिटर की दूरी पर धमाके की आवाज सुनी गई।
घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अनुसार कई घालयों की स्थिति गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।