तुर्की-अफगानिस्तान-पाकिस्तान का त्रिपक्षीय 8वीं शिखर वार्ता स्थानीय समयानुसार 13 फरवरी को तुर्की की राजधानी अंकारा में शुरू हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि आठवीं त्रिपक्षीय शिखर वार्ता का विषय 'एशिया के दिल में स्थायी शांति (सस्टैनबल पीस इन हार्ट ऑफ एशिया)' है।
सुरक्षा सहयोग और आर्थिक विकास सांझेदारी के उच्च स्तरीय संवाद के महत्वपूर्ण मंच तुर्की-अफगानिस्तान-पाकिस्तान त्रिपक्षीय वार्ता की शुरुआत 2007 में हुई थी। गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में अफगान राष्ट्रपति चुनाव आयोजित होगा, साथ ही अमेरिका व उसके सहयोगी दल ने वर्ष 2014 के अंत से पहले अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाने की योजना बनाई है। इसलिये अफगान स्थिति की स्थिरता, अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया को बढ़ाना वर्तमान शिखर सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण विषय होगा।
अंजली