नेपाली मीडिया कारोबार डेली की वेबसेइट पर हाल ही में यह रिपोर्ट आयी है कि नेपाल के लूम्बिनी क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अंड्डा बनाया जाएगा, ताकि अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के जरूरतों का ख्याल रखा जा सके। अभी तक चीन, भारत, दक्षिण कोरिया और स्पेन आदि देशों के 33 कंपनियों ने संबंधित विभागों से इस निर्माण परियोजना की बोली लगाने का प्रार्थना-पत्र प्राप्त किया हैं। सूत्रों के अनुसार प्रार्थना-पत्र को 26 फरवरी से पहले संबंधित विभागों को सौंप दिया जाना चाहिये।
लूम्बिनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अंड्डे के प्रभारी मुरारी भंडारी ने कहा कि हवाई अंड्डे का निर्माण कार्य इस साल की मई में शुरू होगा, और वर्ष 2017 की जून तक खत्म करने का निश्चय किया है।
(रमेश)