चीनी अर्थक्वैक नेटवर्क्स सेंटर की ओर से जारी बयान के अनुसार 12 फरवरी की शाम को करीब साढ़े 5 बजे पश्चिमोत्तर सिंच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश की यूथ्येन काऊंटी में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप आने के बाद कई बार झटके महसूस किये गये, जिनमें सबसे तेज़ वाला 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप केंद्र के 50 किमी. के आसपास कोई मध्यम और बड़ा गांव नहीं है, इसलिए अभी तक किसी के हताहत होने या सम्पत्ति के नुकसान की खबर नहीं है। सिर्फ मकानों को नुकसान पहुंचा है।
भूकंप आने के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने शीघ्र ही राहत देने का आदेश दे दिया हैं। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण समिति और नागरिक मामले मंत्रालय ने वहां कार्य दल भी भेज दिया है।
(दिनेश)