चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 12 फरवरी को राज्य परिषद की कार्यकारिणी बैठक बुलाकर कोहरे और धुंध समेत वायु प्रदूषण नियंत्रण मज़बूत करने पर चर्चा की।
बैठक में कहा गया है कि वायु प्रदूषण नियंत्रण करना लोगों की आजीविका में सुधार, आर्थिक पुनर्गठन और पारिस्थितिक सभ्यता के निर्माण के लिए बहुत अहम है।
बैठक में मौजूदा नीतियों के आधार पर निम्नलिखित कदम उठाने का फैसला किया गया। पहला, ऊर्जा संरचना का समायोजन तेज़ करना, दूसरा, दाम, टैक्स और सब्सिडी आदि की प्रेरित और मार्गदर्शक भूमिका व्यापक करना, और तीसरा, विभिन्न पक्षों की ज़िम्मेदारी तय करना।
(दिनेश)