चीन भूकम्प नेटवर्क केंद्र के अनुसार 12 फरवरी की शाम 5 बजकर 19 मिनट पर शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के यूथ्येन काउंटी में 7.3 तीव्रता वाला भूकम्प आया। भूकम्प का स्रोत 12 किलोमीटर भूमि के नीचे है। 5 बजकर 24 मिनट पर इस क्षेत्र में 5.0 तीव्रता वाला भूकम्प एक बार फिर आया, जिसका स्रोत 5 किलोमीटर भूमि के नीचे है।
भूकम्प के वक्त स्थानीय लोगों ने ज़बर्दस्त झटका महसूस किया। भूकम्प का केंद्र हाई-ऐल्टिट्यूड यानी ऊंचाई वाले क्षेत्र में था, इसलिये शाम 6 बजे तक हताहतों की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। साढ़े 5 बजे शिनच्यांग भूकम्प ब्यूरो ने भूकम्प पर आपातकालीन योजना लागू कर घटनास्थल में 20 विशेष कर्मियों को भेज दिया। (लिली)