वर्ष 2013 के अंत तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में टेलिफ़ोन के उपभोक्ताओं की संख्या 99.3 प्रतिशत की दर से 30 लाख 55 हज़ार 700 तक जा पहुंची। तिब्बत के दूर-संचार प्रबंधन ब्यूरो ने यह जानकारी दी है। इस तरह से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में लगभग हर व्यक्ति के पास एक टेलिफ़ोन या मोबाइल है।
सूत्रों के अनुसार पिछले साल के अंत तक तिब्बत के सभी कस्बों में टेलिफ़ोन की सेवा उपलब्ध है। साथ ही 1577 मंदिरों में भी सार्वजनिक टेलिफ़ोन लगाया गया है, जिससे तिब्बत के 89.1 फ़ीसदी मंदिरों में टेलिफ़ोन की सुविधा उपलब्ध है।
आंकड़ों के अनुसार वर्तमान के 30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं में से 9 लाख 4 हज़ार लोग थ्री जी नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल इंटरनेट के विकास से तिब्बत का विश्व भर से संपर्क हुआ है जिसका यहां के लोगों को बहुत लाभ मिला है। (लिली)