11 फरवरी को चीनी प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग ने नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुशील कोइराला को नेपाली प्रधानमंत्री बनने पर बधाई संदेश भेजा।
संदेश में ली ख छ्यांग ने कहा कि चीन और नेपाल मित्रवत पड़ोसी देश हैं। पिछले कुछ वर्षों से दोनों देशों की समान कोशिशों से चीन और नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और आदान प्रदान में प्रगति हुई है। चीन नेपाल को एक चीन की नीति अपनाने की प्रशंसा की। चीन नेपाल को अपनी स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता और प्रादेशिक भूमि की अखंडता का समर्थन करता रहेगा और नेपाल के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिये ईमानदारी से मदद करेगा।
ली ने यह भी कहा कि चीन कोइराला के साथ मिल-जुलकर सहयोग करने को तैयार है ताकि चीन-नेपाल चौतरफा सहयोग साझेदार संबंध आगे बढ़ सके। (रूपा)