Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान में सिनेमा हॉल पर हमला, 11 मरे
2014-02-12 10:52:26

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक सिनेमा हॉल में 11 फरवरी को हथगोलों से हमला किया गया, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हुई और अन्य 25 घायल हुए।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर अज्ञात व्यक्तियों ने फिल्म देख रहे लोगों पर 3 हथगोले फेंके। उस समय लगभग 60 से 70 तक लोग थिएटर में फिल्म देख रहे थे।

हमले के तुरंत बाद पुलिस व राहतकर्मी घटनास्थल पहुंचे। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने हमले की निंदा करते हुए संबंधित विभागों से घायलों का उपचार करने की हर संभव कोशिश करने की मांग की।

अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

(मीनू)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040