चीन विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ठ संपर्क कायम रखने के अलावा छः देशों और ईरान के बीच वार्ता में रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 11 फरवरी को यह बात कही।
ह्वा छुनयिंग ने कहा कि छः देश और ईरान 18 फरवरी को विएना में ईरान के परमाणु मुद्दे से जुड़ी वार्ता शुरू करेंगे। आशा है कि विभिन्न पक्ष एक दूसरे की चिन्ताओं पर ध्यान में रखकर मतभेदों का उचित निपटारा करेंगे और नाभिकीय अप्रसार व्यवस्था व मध्य-पूर्व शांति बनाए रखने के लिए लाभदायक समाधान ढूंढ़ेंगे।
ऑस्ट्रेलिया, लक्ज़मबर्ग और जोर्डन ने हाल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सीरिया में मानवीय सहायता तेज़ करने से जुड़े प्रस्ताव पेश किए। इसकी चर्चा में ह्वा छुनयिंग ने कहा कि सीरिया के दोनों पक्षों ने होम्स में अस्थाई तौर पर युद्ध विराम करने, आम नागरिकों का स्थानांतरण और मानवीय सहायता आदि मुद्दों पर समझौता संपन्न किया। चीन इसका समर्थन करता है।
(ललिता)