चीन वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक के आवेदन में चीन का समर्थन करने पर रूस के प्रति आभार प्रकट करता है। आशा है कि सोची शीतकालीन ओलंपिक सफल होंगे। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने 11 फरवरी को यह बात कही।
संवाददाता ने पूछा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 10 फ़रवरी को सोची स्थित चीनी प्रतिनिधिमंडल के स्थल का दौरा किया। चीनी राजकीय खेल महा ब्यूरो के प्रमुख ल्यू फंग ने उन्हें वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक के आवेदन से जुड़े स्थिति को अवगत कराया। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?
ह्वा छुनयिंग ने कहा कि चीन ओलंपिक खेल पर ध्यान देता है, इसका समर्थन करता है और इसमें सक्रिय रूप से हिस्सा लेता है। चीन वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक के आवेदन में चीन का समर्थन करने पर रूस के प्रति आभार प्रकट करता है।
(ललिता)