गत वर्ष में चीन के इंटरनेट की दुनिया में बड़ा बदलाव हुआ। इस दुनिया में बड़ी कम्पनियों ने न सिर्फ घरेलू बाज़ार में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी प्रतिस्पर्धा की।
रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में चीन के इंटरनेट जगत में कुल 317 विलयन व अधिग्रहण व्यापार समझौते हुए। इसके अलावा 14 ब़ड़े अंतर्राष्ट्रीय विलयन व अधिग्रहण व्यापार समझौते हुए, जिनकी रकम राशि 2 अरब 30 करोड़ डॉलर तक हैं। इनमें तीन प्रमुख खरीदार चीन के तीन बड़ी इंटरनेट कंपनियां बेइडू, अलीबाबा और टेन्सन्ट हैं। वे एशिया, यूरोप, उत्तर और दक्षिण अमेरिका में निवेश कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अब चीनी इंटरनेट कंपनियां अपनी नज़र पूरी दुनिया पर डालने लगी हैं।
(दिनेश)