दैनिक जागरण की वेबसाइट के अनुसार भारत सरकार छोटे हवाई अड्डों में एयर कंपनी से सभी वसूली बंद करने के बारे में विचार कर रही है ताकि अव्यस्त हवाई लाइनों के विकास को बढ़ावा मिले। इस नीति के लागू होने के बाद एयर कंपनियों का खर्च कम होगा और मध्यम और छोटे शहरों के बीच हवाई सेवा के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
भारतीय नागरिक विमानन प्राधिकरण ने बताया कि वर्तमान में बड़े शहरों के बीच हवाई सेवाएं बढ़ रही हैं ,जबकि मध्यम और छोटे शहरों में हवाई यातायात का विकास रुका हुआ है। यात्रियों की कम संख्या और ज्यादा खर्च होने के कारण कई निजी एयर कंपनियों ने मध्यम और छोटे शहरों को जाने वाली हवाई सेवा बंद कर दी है , इससे यात्रियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।