बंग्लादेशी समाचार वेबसाइट जनकांथा द्वारा 11 फरवरी को जारी खबर के अनुसार बंग्लादेश सरकार ने 10 फरवरी को राजधानी ढाका में विश्व बैंक के साथ 40 अरब टाका के दो ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए, इस राशि का इस्तेमाल जीवन स्तर और उच्च स्तरीय शिक्षा का स्तर सुधारने में किया जाएगा।
समझौते के अनुसार श्रेष्ठ शैक्षिक कदमों के कार्यान्वयन की गारंटी के लिए विश्व बैंक बंग्लादेश के उच्च स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता की उन्नति से जुड़ी परियोजना के लिए और 10 अरब टाका देगा।
(श्याओ थांग)