दो विदेशी कांट्रेक्टर 10 फरवरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी इलाके में हुए आत्मघाती हमले में मारे गए। अफगानिस्तान तैनात नाटो की संयुक्त टुकड़ियों ने 10 फरवरी को वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की।
वक्तव्य में कहा गया है कि 10 फरवरी को दोपहर बाद एक सशस्त्र व्यक्ति ने नाटो के कार काफिले के खिलाफ़ आत्मघाती हमला किया, जिससे दो विदेशी कांट्रेक्टर घटनास्थल पर ही मारे गए। सड़क किनारे स्थित दुकान और मकान भी नष्ट हुए हैं।
हेज्ब-ए-इस्लामी ऑफ अफगानिस्तान ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
गौरतलब है कि अफगान राष्ट्रपति चुनाव और नाटो के सैनिकों की वापसी को लेकर काबुल और अन्य कई प्रांतों में सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है।
(ललिता)